ब्राज़ील की सीनेट ने राष्ट्रपति जिल्मा रूसैफ़ पर महाभियोग का प्रस्ताव पारित कर दिया है.
रात भर चली बहस के बाद 55 सांसदों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया और 22 ने राष्ट्रपति का साथ देते हुए, प्रस्ताव के विरोध में अपना वोट डाला.
मतदान के बाद जिल्मा रूसैफ़ निलंबित हो गई हैं.