मेलबर्न : कर पनाहगाह कानूनी कंपनी मोसैक फोनसेका की तरफ से इन्कारपोरेटेड कंपनी के पूर्व निदेशक के रूप में ‘पनामा पेपर्स’ में नामित ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकॉम टर्नबुल ने आज इससे इनकार किया कि उन्होंने कोई गलत काम किया है. पनामा पेपर्स में टर्नबुल का नाम स्टार टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड के पूर्व निदेशक केरूप में आया है. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसमें कुछ भी नया नहीं है. संबंधित कंपनी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध ऑस्ट्रेलियाई कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह संलिप्तता बहुत चर्चित है.’ कंपनी पंजीयन सेजुड़ा एक दस्तावेजदर्शाता है कि वह 1990 के दशक में कंपनी के पूर्व निदेशक थे और इसमें टर्नबुल के बिजनेस साझीदार और एनएसडब्ल्यू के पूर्व प्रमुख नेविल रैन भी सूचीबद्ध हैं.
दोनों ने स्टार टेक्नोलॉजी के निदेशक पद से सितंबर 1995 में इस्तीफा दे दिया था. टर्नबुल ने कहा, ‘‘जिस कंपनी में नेविल रैन और मैं निदेशक थे, वह एक ऑस्ट्रेलियाई सूचीबद्ध कंपनी थी और अगर उसने कोई मुनाफा कमाया होता :जो कि उसने कमाया नहीं: तो उसने ऑस्ट्रेलिया में कर का भी भुगतान किया ही होता. लेकिन निश्चित तौर पर आपने संबंधित कंपनी के खातों का अध्ययन नहीं किया है.’