28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाट्स एप से करतीं हैं केक और फ्लावर की डिलिवरी

नया कंसेप्ट. रांची की पल्लवी कुजारा कर रही हैं यह बिजनेस पूजा सिंह रांची : कोई सफलता पाने की चाह रखता है, तो कोई भी बाधा उसे नहीं रोक सकती है़ यह मानना है रांची की पल्लवी गांधी कुजारा का़ वह रांची में व्हाट्स एप पर बिजनेस कर हुनर को पहचान देने की कोशिश कर […]

नया कंसेप्ट. रांची की पल्लवी कुजारा कर रही हैं यह बिजनेस
पूजा सिंह
रांची : कोई सफलता पाने की चाह रखता है, तो कोई भी बाधा उसे नहीं रोक सकती है़ यह मानना है रांची की पल्लवी गांधी कुजारा का़ वह रांची में व्हाट्स एप पर बिजनेस कर हुनर को पहचान देने की कोशिश कर रही है़ं वह कहती हैं कि घर बैठे भी महिलाएं बिजनेस कर सकती है़ शादी बाद भी पहचान बना सकती है़
मैंने भी कुछ अलग व्यवसाय करने के बारे में सोचा और उसे पूरी मेहनत और लगन से आगे बढ़ाया़ इस बिजनेस ने पहचान दिलायी है़ वह व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से केक, फ्लावर, चॉकलेट बुके, फ्रूट बुके, स्वीट, मॉर्निंग स्नैक्स, इवनिंग स्नैक्स और अन्य गिफ्ट ग्राहकों तक पहुंचाती हैं.
पिता से मिली प्रेरणा
पल्लवी गांधी की शुरुआती पढ़ाई पटना से हुई. इसके बाद दिल्ली विवि से पढ़ाई की़ 2008 में मनीष कुजारा से शादी हुई और रांची चली आयी़ वह बताती हैं कि शादी के बाद घर पर ही ज्यादा समय बिताती थी. पिताजी के 40 वर्षों के बिजनेस से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली़ पिताजी ने सुझाव दिया कि घर से भी बिजनेस किया जा सकता है़ पिता के सुझाव और पति के सहयोग से 2014 में व्हाट्स एप बिजनेस की शुरुआत की.
दो से तीन घंटे में ऑर्डर
पल्लवी कहती हैं कि बिजनेस शुरू करने से पहले काफी डर रही थीं. कैसा रिस्पांस मिलेगा? लेकिन सब अच्छा रहा़ अब उनका बिजनेस पटना, धनबाद, बोकारो, दिल्ली, मुंबई, भिलाई, बेंगलुरू, कोलकाता, लखनऊ तक फैल गया है. शुरुअाती समय में रांची के पांच से 10 किली के दायरे में ही डिलिवरी होती थी. डिमांड के कारण यह और फैलता गया.
ऑनलाइन डिमांड ने दिया आइडिया
वह बताती है कि आज का समय ऑन लाइन का हो गया है़ शॉप से ज्यादा ऑन लाइन पर खरीदारी होती है़ यह सोच कर शुरू किये़ बेटा साढ़े चार साल का है इसलिए उसे भी देखना है़ यह बिजनेस के साथ परिवार और बेटे का देखभाल भी अच्छे तरीके से हो पा रही है़ पति और पिता के सहयोग से ही आगे बढ़ने का मौका मिला है़ कुछ अलग करने का जज्बा ने आगे बढ़ने का हौसला दिया़
ऐसे चलता है बिजनेस
पल्लवी केकस एंड फ्लावर के फोन नंबर पर कॉल करके ग्राहक ऑर्डर देते हैं. इसके बाद कंपनी के नाम पर बने व्हाट्स एप ग्रुप पर ग्राहकों के ऑर्डर और रेंज के अनुसार आइटम की तसवीर डाल दी जाती है. जब प्रोडक्ट फाइनल हो जाता है, तो ऑनलाइन पेमेंट या कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा के अाधार पर दो से तीन घंटे में ग्राहक के पास आॅर्डर पहुंचा दिया जाता है़ वह कहती हैं कि यह सर्विस 24 घंटे की है. कई बार पल्लवी ही सामान की डिलिवरी करने पहुंच जाती हैं.
आइटम
केक500-5000
बुके300-3000
फ्रूट बास्केट1000-5000
चॉकलेट बुके 800-5000
स्वीट्स500- 5000
मॉर्निंग व इवनिंग
स्नैक्स300-3000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें