
विशाखापट्टनम में खेले गए मुक़ाबले में राइज़िंग पुणे सुपर जायन्ट्स के एडम ज़ाम्पा ने धमाकेदार गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में 19 रन दिए और छह विकेट झटके, लेकिन उनका ये कमाल भी पुणे की टीम को हार से नहीं बचा सका.
घरेलू पिच पर खेल रही हैदराबाद सनराइज़र्स ने पुणे की टीम को 138 रनों का लक्ष्य दिया था.
लेकिन पुणे की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी.
पुणे के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 20 गेंदो में 30 रनों की पारी खेली तो बेली ने 40 गेंदों में 34 रन बनाए.
वहीं पुणे टीम के ओपनर रहाणे और खवाजा ज़्यादा कमाल नहीं दिखा सके.
रहाणे पहले ओवर में ही बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए वहीं खवाजा ने 11 रन बनाए.
पुणे के लिए लक्ष्य कोई बहुत बड़ा नहीं था लेकिन धोनी की टीम लक्ष्य से चार रनों से चूक गई.

हैदराबाद सनराइज़र्स के लिए पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे शिखर धवन ने 33 रन बनाए और आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए.
उसके बाद एडम ज़ाम्पा की गेंदों के आगे पूरी टीम धराशाही होती चली गई.
ज़ाम्पा ने एक के बाद एक छह विकेट लिए, ज़ाम्पा ने युवराज सिंह, विलियमसन, हुड्डा, ओझा और बी कुमार के विकेट झटके.
पुणे की टीम चार रनों से हार गई लेकिन एडम के योगदान के लिए उन्हें मैन ऑफ़ मैच चुना गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)