
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने महारानी से बातचीत के दौरान नाइजीरिया और अफ़गानिस्तान को ‘ज़बरदस्त तरीक़े का भ्रष्ट’ देश कहा है.
प्रधानमंत्री ने ऐसा तब कहा जब वे गुरुवार को ब्रिटेन में होने वाले भ्रष्टाचार विरोधी शिखर सम्मेलन के बारे में बात कर रहे थे.
हालांकि अभी ये साफ़ नहीं है कि वे यह जानते थे कि नहीं, कि उनकी बातें रिकॉर्ड हो रही हैं.
उन्होंने कहा था, "ज़बरदस्त तरीक़े के भ्रष्ट देशों के नेता ब्रिटेन आ रहे हैं… नाइजीरिया और अफ़गानिस्तान शायद दुनिया के दो सबसे अधिक भ्रष्ट देश हैं."
महारानी के 90वीं सालगिरह के मौक़े पर बकिंघम पैलेस में आयोजित समारोह में ये बातचीत हो रही थी.
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के साल 2015 की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार सूचकांक पर अफ़गानिस्तान 167 नंबर पर था – सोमालिया और उत्तरी कोरिया से पहले. जबकि नाईजीरिया का स्थान 136वां था.

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी ने पिछले साल चुनाव जीतने पर वादा किया था वो मलु्क में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार से लड़ेंगें.
ब्रिटेन में गुरुवार को एक शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो रही है जिसका मक़सद है दुनियां को ‘भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रेरित करना.’
शिखर सम्मेलन के पहले कैमरन ने संदेश दिया, "इस मुद्दे को हल करने के लिए बात करना भी लंबे समय से एक टैबू रहा है. इस शिखर सम्मेलन से यह बदलेगा. हम साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ेंगे."
पिछले साल भी इसी तरह कैरमन को यह कहते हुए रिकॉर्ड किया गया था कि योर्कशायर के लोग ‘एक दूसरे से नफ़रत’ करते हैंं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)