27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब युवराज ने छुए ‘भगवान’ के पैर

क्रिकेट के ‘युवराज’ ने रविवार रात क्रिकेट के ‘भगवान’ के पैर छूए. विशाखापत्तनम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुक़ाबले के बाद युवराज सिंह ने मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर से चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया. तेंदुलकर की शैली और रिकॉर्डों को देखते हुए उनके चाहने वाले उन्हें […]

Undefined
जब युवराज ने छुए 'भगवान' के पैर 3

क्रिकेट के ‘युवराज’ ने रविवार रात क्रिकेट के ‘भगवान’ के पैर छूए.

विशाखापत्तनम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुक़ाबले के बाद युवराज सिंह ने मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर से चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया.

तेंदुलकर की शैली और रिकॉर्डों को देखते हुए उनके चाहने वाले उन्हें क्रिकेट का भगवान का मानते हैं. वो मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं.

हालांकि इस मैच में मुंबई इंडियंस को 85 रन से हार का सामना करना पड़ा.

आईपीएल में यह युवराज का 100वाँ मैच था. इसमें उन्होंने 23 बॉल पर 39 रन की पारी खेली.

Undefined
जब युवराज ने छुए 'भगवान' के पैर 4

यह पहली बार नहीं है कि युवराज ने सचिन के पैर छुए हों.

जुलाई 2014 में लार्ड्स की स्थापना के दो सौ साल पूरे होने पर आयोजित मैच में भी युवराज ने तेंदुलकर के पैर छुए थे.

इस मैच में युवराज ‘रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड’ टीम की ओर से खेल रहे थे, जबकि तेंदुलकर में मैरलीबोन क्रिकेट क्लब के कप्तान थे.

युवराज ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 134 बॉल में 132 रन बनाए थे. वो तेंदुलकर की गेंद पर आउट हुए थे. आउट होने के बाद युवराज जब क्रीज़ से बाहर जा रहे थे, तो उन्होंने तेंदुलकर के पैर छुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें