Advertisement
कल सूर्य पर काले तिल जैसा दिखेगा बुध
100 वर्ष के दौरान ऐसी घटना 13-14 बार होती है इस 9 मई को बुध, सूर्य के ऊपर काले तिल की तरह दिखेगा. इस अनोखी खगोलीय घटना को बुध का परागमन कहा जाता है. भारत में इस घटना को शाम के समय देखा जा सकता है. यहां इसकी अवधि 2 घंटा 45 मिनट होगी. इस […]
100 वर्ष के दौरान ऐसी घटना 13-14 बार होती है
इस 9 मई को बुध, सूर्य के ऊपर काले तिल की तरह दिखेगा. इस अनोखी खगोलीय घटना को बुध का परागमन कहा जाता है. भारत में इस घटना को शाम के समय देखा जा सकता है.
यहां इसकी अवधि 2 घंटा 45 मिनट होगी. इस घटना को शाम 4:41 बजे से बाद से देखा जा सकेगा. वर्ष 2006 में ऐसा हुआ था. जानकारों की मानें, तो 100 वर्ष के दौरान ऐसी घटना 13-14 बार होती है. बताते हैं कि सौरमंडल में स्थित सूर्य, पृथ्वी व बुध तीनों एक सीध में आ जाती हैं. परागमन की स्थिति में बुध बीच में होता है. चूंकि बुध आकार में सूर्य से काफी छोटा होता है, इस कारण वह सूर्य के ऊपर काले धब्बे या तिल की तरह नजर आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement