
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज तमिलनाडु में चुनावी रैली करेंगे. अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में सत्ता पक्ष के निशाने पर रही कांग्रेस के जवाब पर सबकी नज़रें बनी रहेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से आज इन राज्यों में सूखा और पानी की कमी की स्थिति पर चर्चा करेंगे.

कनाडा के अलबर्टा प्रांत में जंगल की आग से घिरे फोर्ट मैकफरी शहर में फंसे हज़ारों लोगों को पुलिस निकालने की कोशिशें कर रही हैं. तेज़ी से फैलती आग ने बचाव अभियान को बेहद चुनौतीपूर्ण बना दिया है.

रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़ एलेप्पो में जारी 48 घंटों के संघर्षविराम को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. हिंसा से घिरे अलेप्पो शहर के ताज़ा हालात से भी हम आपको रूबरू कराएंगे.

उत्तर कोरिया की सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी का 36 साल बाद हो रहा पहला पूर्ण महासम्मेलन राजधानी प्योंगयोंग में जारी है.
महासम्मेलन के पहले दिन अपने भाषण में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने देश के परमाणु कार्यक्रम का बचाव किया है. इस ख़बर से जुड़े अपडेट भी हम आप तक पहुँचाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)