
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में शनिवार की सुबह भारतीय सेना ने मुठभेड़ में तीन चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.
सेना के प्रवक्ता एनएम जोशी के मुताबिक़ ये कथित चरमपंथी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे.
प्रवक्ता के अनुसार मुठभेड़ श्रीनगर से तक़रीबन 40 किलोमीटर दूर पुलवामा ज़िले में हुई.
सेना के मुताबिक तीनों कथित चरमपंथी स्थानीय थे और उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस और सेना को मिली ख़ुफिया जानकारी के बाद शनिवार सुबह चार बजे सुरक्षाबलों और कथित चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ तकरीबन दो घंटे चली. अभी दोनों तरफ से गोलीबारी बंद है, लेकिन सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)