सिमडेगा : पेट्रोल भराने के बाद जैसे ही मोटरसाइकिल स्टार्ट किया गया, वैसे ही उसमें आग लग गयी. यह घटना शहरी क्षेत्र के निकट स्थित खैरन टोली पेट्रोल पंप के पास दोपहर के समय हुई. किनकेल निवासी वाल्टर मिंज नामक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा एसएस में तेल भराया.
तेल भराने के बाद पंप से कुछ दूर मुख्य पथ की ओर आया तथा स्टार्ट करने लगा. वाल्टर ने जैसी ही किक मारी मोटराइकिल में आग लग गयी. आग लगते देख पंपकर्मी आये तथा मोटरसाइकिल को बचाने का प्रयास किया. किंतु देखते ही देखते मोटरसाइकिल धू-धू कर जल गया. अग्निशमन विभाग को भी लाया गया किंतु तब तक मोटरसाइकिल जल गया था.