Advertisement
जिस पेशे से जुड़ें, उसकी आलोचना न करें
एक मित्र हैं. पिछले 8-10 वर्ष से जिस पेशे में हैं, उसमें उन्होंने ठीक-ठाक तरक्की कर ली है. पैसा भी अच्छा मिलता है. फिर भी कहते हैं, इस पेशे का कोई भरोसा नहीं है. इसलिए उन्होंने एमए में नामांकन ले लिया है. वह भी रेग्यूलर कोर्स में. जिस क्षेत्र में वह काम कर रहे हैं, […]
एक मित्र हैं. पिछले 8-10 वर्ष से जिस पेशे में हैं, उसमें उन्होंने ठीक-ठाक तरक्की कर ली है. पैसा भी अच्छा मिलता है. फिर भी कहते हैं, इस पेशे का कोई भरोसा नहीं है. इसलिए उन्होंने एमए में नामांकन ले लिया है. वह भी रेग्यूलर कोर्स में. जिस क्षेत्र में वह काम कर रहे हैं, उसी विषय में वह एमए कर रहे हैं. वह कहते हैं, हमारे पेशे का कोई भरोसा नहीं, लेकिन सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों की वैकेंसी आने वाली है, इसलिए मैंने एडमिशन ले लिया है. यह बात वह विश्वविद्यालय में भी बोलते हैं.
एक सहयोगी ने उनकी बात सुनी. उसने बताया कि जिस तरह से वह हमारे पेशे की आलोचना कर रहे हैं, उससे हमारी क्या इज्जत रह जायेगी? एक दिन मित्र मुझे विश्वविद्यालय में मिले. मैं उनके बारे में सब कुछ जानता था, लेकिन उन्हें इसका पता नहीं था. उन्होंने मुझे देखते ही कहा, यहीं से एमए कर रहे हैं. बहुत वैकेंसी आने वाली है. इसके बाद उन्होंने कई बड़े लोगों के नाम बताये, जिन्होंने इस बारे में उन्हें जानकारी दी है. इसके बाद मैंने उनसे पूछा, भाई कितने दिन हो गये इस लाइन में? उन्होंने कहा – यही कोई दस-बारह बरस.
मैंने कहा – पैसा भी अच्छा मिल रहा है. उन्होंने कहा – हां, उ सकबा कोई कमी नहीं है. मैंने कहा – तब क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा – काम बहुत है. मैंने कहा – शिक्षक बनने की सोच रहे हैं. क्या बच्चों को पढ़ाने से भी कोई बड़ा काम है. उन्होंने कहा, वह तो ठीक है, लकिन…. . वह कुछ बोलते इससे पहले ही मैंने उन्हें टोकते हुए कहा, आप आज तक जिस पेशे की बदौलत सब कुछ करते आये हैं, कम से कम उसकी आलोचना तो मत कीजिए. आज भी आपकी आमदनी का स्रोत वही पेशा है. मेरी बात से मित्र थोड़े असहज हुए, लेकिन कहा कि आपकी बात सही है.
सीख : पेशा चुनने और बदलने के लिए हम सभी स्वतंत्र हैं. लेकिन जिस पेशे से हम जुड़ते हैं उसकी आलोचना नहीं करनी चाहिए. ऐसा कर हम अपने आपको ही उत्साहहीन करते हैं.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement