कोलंबो : श्रीलंका के एक सांसद को संसद में हुई हिंसक झड़प के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह झड़प पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे की सुरक्षा में लगी टुकड़ी से सेना को हटाने के मुद्दे पर हुई. मंत्री सरथ फोंसेका ने राजपक्षे की व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर टिप्पणी की जिसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के कम से कम तीन सांसदों के बीच झडप शुरू हो गयी.
विपक्ष ने राजपक्षे को मिली सेना की सुरक्षा हटाने को लेकर शिकायत की. उनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस को सौंपा गया है. सूत्रों ने कहा कि दो सांसदों के बीच धक्का मुक्की में फंसे सांसद एस समरसिंघे को मुक्के लगे और वह जमीन पर गिर गए. उन्हें नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लोकसभा अध्यक्ष जयसूर्य ने घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की है. जयसूर्य ने कल तक के लिए सदन की बैठक स्थगित कर दी.