
उत्तर प्रदेश में हापुड़ के पास रविवार रात 14206 पुरानी दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस के कम से कम सात कोच पटरी से उतर गए.
हादसे की वजह और इसमें घायल हुए लोगों के बारे में अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है.
रेलवे प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने बीबीसी संवाददाता वात्सल्य राय को बताया कि हादसा रात नौ बजे के आसपास गढ़मुक्तेश्वर और कांकाधेर के बीच हुआ है.
उन्होंने बताया, "हादसा रात लगभग नौ बजे हुआ. ट्रेन के सात या आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में ट्रेन के पिछले हिस्से में लगे कोच प्रभावित हुए हैं. इनमें एसी कोच, स्लीपर कोच और जनरल कोच शामिल हैं."
अनिल सक्सेना ने बताया कि मेडिकल और रिलीफ ट्रेन को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है.
रेलवे के मुरादाबाद डिवीजन के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
गढ़मुक्तेश्वर के पुलिस उपाधीक्षक सतीश चंद्र पांडे के मुताबिक, ”आठ कोच पटरी से उतरे हैं. इनमें चार कोच एसी, दो स्लीपर और दो जनरल कोच शामिल हैं. कुछ लोगों को मामूली चोट पहुंची है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)