कोलकाता: राज्य विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 53 सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा. मतदाताओं के लिए 14,500 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जबकि 1.2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किय गये हैं. इस चरण का मतदान राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मंत्री पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी सहित मंत्रिमंडल के 12 मंत्रियों, कई हेवीवेट नेताओं समेत 349 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 43 महिलाएं हैं. सरकार बनाने की दृष्टि से भी अब शेष दो चरणों में 78 सीटों पर मतदान निर्णायक भूमिका निभायेगी. अभी तक चार चरणों के दौरान कुल 294 सीटों में से 216 सीटों पर मतदान हो चुका है. इन सीटों पर मतदान के बाद तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व वाममोरचा-कांग्रेस गंठबंधन ने अगली सरकार बनाने का दावा किया है.
किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में होंगे वोट
गोसाबा (एससी), बासंती (एससी), कुलतली (एससी) पाथेरप्रतिमा, काकद्वीप, सागर, कुलपी, राइदीघी, मंदिरबाजार (एससी), जयनगर (एससी), बारुईपुर पूर्व (एससी), कैनिंग पश्चिम (एससी), कैनिंग पूर्व, बारुईपुर पश्चिम, मगराहाट पूर्व (एससी), मगराहाट पश्चिम, डायमंड हार्बर, फलता, सातगछिया, विष्णुपुर (एससी), सोनारपुर दक्षिण, भांगड़, कसबा, यादवपुर, सोनारपुर उत्तर, टालीगंज, बेहला पूर्व, बेहला पश्चिम, महेशतला, बजबज, मेटियाबुर्ज, कोलकाता पोर्ट, भवानीपुर, रासबिहारी, बालीगंज, उत्तरपाड़ा, श्रीरामपुर, चापदानी, सिंगूर, चंदननगर, चुंचुड़ा, बालागढ़ (एससी), पांडुआ, सप्तग्राम, चंडीतला, जंगीपाड़ा, हरिपाल, धनियाखाली (एससी), तारकेश्वर, पुरसुरा, आरामबाग (एससी) गोघाट (एससी) व खानाकुल.
कौन-कौन हैं हेवीवेट उम्मीदवार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई हेवीवेट उम्मीदवार इस चरण में प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं. सुश्री बनर्जी भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव के मैदान में हैं. उनके खिलाफ माकपा समर्थित कांग्रेस की उम्मीदवार दीपा दासमुंंशी व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस भाजपा से खड़े हैं. कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी बेहला पूर्व से, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी बेहला पश्चिम से, आवास व युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास टालीगंज से, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम कोलकाता पोर्ट से, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय रासबिहारी से, बिजली मंत्री मनीष गुप्ता जादवपुर से, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी बालीगंज से, अग्निशमन व आपदा राहत मामलों के मंत्री जावेद खान कसबा से, माकपा सचिव मंडल के सदस्य सुजन चक्रवर्ती जादवपुर से, माकपा सचिव मंडल के सदस्य रॉबिन देव सिंगूर से और कार्टून कांड से सुर्खियों में आये जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र बेहला पूर्व से प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं.
‘सॉल्टलेक मॉडल’ पर अमल करेगा आयोग
पहले तीन चरणों में मतदान के दौरान चुनावी हिंसा और सत्तारूढ़ दल द्वारा धांधली करने के विपक्ष के आरोपों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कड़ा रूख अपनाया है. चौथे चरण में सॉल्टलेक सहित उत्तर 24 परगना व हावड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराये गये थे. आयोग की सुरक्षा व निष्पक्षता की विरोधी दलों व आमलोगों ने न केवल प्रशंसा की, बल्कि भीषण गरमी के बावजूद मतदाताओं ने लंबी लाइन में लग कर मतदान किया था. हालांकि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व सीएम ममता बनर्जी ने आयोग की सख्ती व धारा 144 लगाये जाने को केंद्र की साजिश करार देते हुए इसकी निंदा की थी. इस बीच, चुनाव आयोग ने शनिवार को भी 53 विधानसभा क्षेत्रों में ‘सॉल्टलेक मॉडल’ पर मतदान कराने की घोषणा की है. पक्षपात करनेवाले अधिकारियों के तबादले किये गये हैं. सारधा मामले में जेल से अस्पताल में भरती पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्रा पर लगाम लगाते हुए आयोग ने निर्देश दिया है कि वह अस्पताल में फोन व मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. उनकी गतिविधियों की वीडियो रिकार्डिंग होगी. वह अपने परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त किसी अन्य से नहीं मिल पायेंगे.
दक्षिण कोलकाता में हैं 1024 मतदान केंद्र
2807 बूथों में से अतिसंवेदनशील 1467 बूथों पर विशेष सुरक्षा
113 कंपनी केंद्रीय बल के अलावा कोलकाता पुलिस के 12 हजार जवान रात से ही लगा रहे गश्त
कुल 168 सेक्टर मोबाइल यूनिट, 43 क्यूआरटी वैन, 86 आरटी वैन, 30 फ्लाइंग स्क्वाड की टीम, 2 रिवर पोट्रोलिंग टीम, 41 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड और 86 मोटरसाइकिल पट्रोलिंग टीम तैनात
40 जगहों पर नाका चेकिंग
140 जगहों पर पुलिस पिकेट
30 नाइट इंटरवेशन टीम की गश्त
अनजाने बाइक सवार से हो रही पूछताछ, देखा जा रहा पहचान पत्र
मतदान केंद्रों से 100 मीटर दूर रहेगी कोलकाता पुलिस की ड्यूटी
वोटर निर्भीक होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर सकें, इसकी पूरी तैयारी की गयी है.
सुप्रतीम सरकार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय)
लालबाजार के एआरएस की 12 टीम सफेद पोशाक में गश्त लगायेगी. अलग से बदमाशों पर नजर रखी जायेगी.
देवाशीष बोराल, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध)