
नैनीताल हाई कोर्ट उत्तराखंड में कांग्रेस के 9 बाग़ी विधायकों की सदस्यता के मामले पर सुनवाई करेगा.
बाग़ी कांग्रेस विधायकों ने सदस्यता रद्द करने के विधानसभा अध्यक्ष के फ़ैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

दिल्ली हाईकोर्ट में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की ज़मानत रद्द करने की अपील पर आगे सुनवाई होगी.
कन्हैया को जेएनयू में नौ फरवरी के कार्यक्रम के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया था. बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा किया गया था.
अदालत ने इस मामले में पेश किए गए ऑडियो-वीडियो सबूतों की जांच के लिए सुनवाई को आज तक के लिए टाल दिया था.

स्कूली बस्ते के बोझ को कम करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश पर महाराष्ट्र सरकार अपनी रणनीति अदालत को बताएगी.
सामाजिक कार्यकर्ताओं की जनहित याचिका पर अदालत ने महाराष्ट्र सरकार से बच्चों के स्कूली बस्ते के बोझ को कम करने के लिए रणनीति के बारे में पूछा था.

केन्द्र सरकार गुरुवार को दो नए स्पेशल इकॉनॉमिक ज़ोन के प्रस्ताव पर विचार करेगी. इसमें आईटी कंपनी इंफ़ोसिस का प्रस्ताव भी शामिल है.
इस पर बोर्ड ऑफ़ अप्रूवल की अध्यक्ष रीटा तेवटिया की देखरेख में बैठक और चर्चा होगी.
इंफ़ोसिस ने आईटी और आईटी संबंधित सेवाएं देने वाली कंपनियों के लिए बेंगलुरू में चार हेक्टेयर ज़मीन पर एसईज़ेड का प्रस्ताव दिया था.
वहीं छिंदवाड़ा प्लस डेवेलपर्स ने मध्यप्रदेश में 1,320 हेक्टेयर ज़मीन पर कई उत्पादों के लिए स्पेशल इकॉनॉमिक ज़ोन का प्रस्ताव दिया है.

भारतीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी पापुआ न्यू गिनी और न्यूज़ीलैंड की पांच दिन की यात्रा पर जा रहे हैं.

आईपीएल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुक़ाबला होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)