18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में देखिए पल्माइरा की झलक

दो हज़ार साल पुराने सीरियाई स्मारक पल्माइरा शहर, जिसे तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने बर्बाद कर दिया है, के एक हिस्से का प्रतिरूप लंदन के ट्राफ़ाल्गर चौक पर बनाया गया है. आर्ट ऑफ़ ट्राइंफ़ के एक स्केल मॉडल को इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजिटल आर्कियोलॉजी (आईडीए) ने मिस्री संगमरमर से बनाया है. इसके लिए असली आर्क की थ्रीडी […]

Undefined
लंदन में देखिए पल्माइरा की झलक 4

दो हज़ार साल पुराने सीरियाई स्मारक पल्माइरा शहर, जिसे तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने बर्बाद कर दिया है, के एक हिस्से का प्रतिरूप लंदन के ट्राफ़ाल्गर चौक पर बनाया गया है.

आर्ट ऑफ़ ट्राइंफ़ के एक स्केल मॉडल को इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजिटल आर्कियोलॉजी (आईडीए) ने मिस्री संगमरमर से बनाया है. इसके लिए असली आर्क की थ्रीडी फ़ोटोग्राफ़ का इस्तेमाल किया गया है.

मूल आर्क को रोमन राजाओं ने बनाया था.

Undefined
लंदन में देखिए पल्माइरा की झलक 5

लंदन के ट्राफ़ाल्गर चौक पर तीन दिन रखने के बाद इस दो-तिहाई स्केल मॉडल को दुनिया की अन्य जगहों पर प्रदर्शन के लिए भेजा जाएगा, जिनमें न्यूयॉर्क और दुबई शामिल हैं.

ऑक्सफ़ोर्ड की आईडीए के कार्यकारी निदेशक रॉजर माइकल के अनुसार योजना यह है कि इसे अगले साल पल्माइरा ले जाया जाए और असली आर्क के सामने उसका स्थायी निवास बनाया गया.

सीरिया के एंटिक्विटीज़ के निदेशक मामून अब्दुलकरीम इस प्रतिरूप की स्थापना को देखने के लिए लंदन में मौजूद थे. उन्होंने कहा, "यह दुनिया में जागरूकता बढ़ने का संदेश देता है."

Undefined
लंदन में देखिए पल्माइरा की झलक 6

"हमारी विरासत समान है. हमारी विरासत वैश्विक है- यह सिर्फ़ सीरियाई लोगों की नहीं है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें