23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे लें जिंदगी के महत्वपूर्ण निर्णय

दक्षा वैदकर आज के समय में जबकि हमारे सामने बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, तो सही निर्णय बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. सही निर्णय लेने की क्षमता हमारे जीवन को शांतिपूर्ण और आनंदित बनाती है जबकि गलत निर्णय हमारे जीवन की लय को बिगाड़ते हैं, इसलिए किसी भी निर्णय में बहुत सजगता की जरूरत है. […]

दक्षा वैदकर
आज के समय में जबकि हमारे सामने बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, तो सही निर्णय बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. सही निर्णय लेने की क्षमता हमारे जीवन को शांतिपूर्ण और आनंदित बनाती है जबकि गलत निर्णय हमारे जीवन की लय को बिगाड़ते हैं, इसलिए किसी भी निर्णय में बहुत सजगता की जरूरत है.
सब कुछ आपका नहीं हो सकता : याद रखें कि आप हमेशा सभी चीजों को नहीं पा सकते. हमेशा कुछ ऐसे रास्ते रहेंगे जिन्हें छोड़ना पड़ेगा, कुछ ऐसे करियर रहेंगे, जो आप चुन नहीं पायेंगे.
ऐसे में जिन विकल्पों को आप छोड़ चुके हैं, उनके बारे में सोच कर दुखी होने का कोई मतलब नहीं है. आपने जो भी निर्णय लिया है, उसके साथ खुश रहना सीखें.
ज्यादा सोचना भी ठीक नहीं : किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले सोचना ठीक होता है, लेकिन ज्यादा सोचना आपके लिए ठीक नहीं होता. किसी भी विषय के बारे में जानकारी या रिसर्च आपको एक तय सीमा तक मदद करती है, लेकिन उसके बाद आपको स्पष्ट बनाने के बजाय दुविधा में भी डालती है.
समय सीमा तय करें : यह संभव है कि आपको ज्यादा जानकारी की जरूरत हो या आप कम तनाव वाले समय की प्रतीक्षा कर रहे हों, लेकिन इतनी ज्यादा देर प्रतीक्षा करना ठीक नहीं कि आपके निर्णय कोई और ले ले. लोग कहें कि आपने निर्णय ही नहीं लिया इसलिए जैसा भी मैं ठीक समझता था, मैंने वैसा कर दिया. समय पर निर्णय न कर पाने की वजह से आप अपने ऊपर दबाव बढ़ा लेते हैं और फिर आवेश में कोई भी निर्णय ले लेते हैं.
खुद पर भरोसा करें: कई बार आपको अनुमान होता है कि फलां चीज आपके लिए सही है या नहीं. आपके इस अनुमान के पीछे आपका अनुभव और आपकी सोच होती है. अगर आपका अनुमान आपको किसी विशेष निर्णय पर पहुंचने के लिए कह रहा है तो उसकी अनदेखी न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें