राजनपुर : पाकिस्तान में कई दिनों से सेना की नाक में दम करने वाले छोटू गैंग ने सरेंडर कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सेना ने सिंधु नदी में बने टापू पर शरण लिए हुए डाकुओं के ठिकानों पर हेलीकॉप्टरों से हमले किए जिससे घबराकर इस गैंग के लोगों ने हथियार डाल दिया. इस गिरोह ने 24 पुलिसवालों को अगवा किया था जिसमें से 6 की मौत मुठभेड़ के दौरान हो गई थी. छोटू गैंग की पहचान राजनपुर जिले के कुख्यात गैंग के रुप में है जो जिले में पिछले 10 साल से सक्रिय था.
24 पुलिसवालों को अगवा करने वाले छोटू गैंग ने पाकिस्तानी सेना के पसीने छुड़ा कर रख दिया था. इस गैंग के खिलाफ सेना ने बाकायदा सोमवार को ऑपरेशन शुरू किया था. आपको बता दें कि छोटू गैंग को हथियार डालने के लिए सोमवार दोपहर तक की मोहलत दी गई थी लेकिन गैंग पाकिस्तानी सेना से दो-दो हाथ करने को तैयार था. सोमवार को पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब प्रांत में सैन्य हेलीकॉप्टरों ने दुर्दांत छोटू गैंग के ठिकाने पर गोलियां दागीं और सुरक्षा एजेंसियों ने उससे जुडे 100 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया. जब पुलिस इन अपराधियों का सफाया करने में विफल रही तो सेना को इस अभियान में शामिल होने के लिए बुलाया गया.
सेना ने रविवार को भी हेलीकॉप्टरों से इलाके में जबर्दस्त गोलाबारी की. सेना ने इलाके के निरीक्षण के लिए ड्रोन कैमरों और सेटेलाइट प्रौद्योगिकी की मदद ली. इन दुर्दांत अपराधियों को कुछ स्थानीय सरदारों, सांसदों और कुछ प्रतिबंधित आतंकवादी सामुदायिक संगठनों की शह हासिल है. इस गिरोह ने 24 लोगों को बंधक बना रखा था और वे इनकी रिहाई के बदले उन्हें सुरक्षित जाने देने की मांग कर रहे थे.