
लंदन पुलिस का कहना हैै कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक़्त एक ड्रोन विमान से टकरा गया.
हालांकि किसी तरह के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है.
स्थानीय समय के अनुसार हादसा 12.50 बजे हुआ.
जेनिवा से आ रही ब्रिटिश एयरवेज़ की उड़ान में 132 यात्री सवार थे.
उतरने के बाद जहाज़ के पायलट ने बताया कि एक चीज़ हवाई जहाज़ के सामने के हिस्से से आ कर टकराई. माना जा रहा है कि यह एक ड्रोन था.

हीथ्रो हवाई अड्डे पर मौजूद एविएशन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
ब्रिटिश एयरवेज़ का कहना है कि उनके इंजीनियर दल ने विमान की जांच कर उसे अगली उड़ान के लिए हरी झंडी दे दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)