
ब्रिटेन में बेटी के क़त्ल के दोष में जेल काट रही मां को अब अपने सात माह के बेटे की हत्या के लिए सज़ा सुनाई गई है.
सात महीने के हर्ले डनफर्ड का शव 2003 में ईस्ट ससेक्स में उनके घर पर मिला था.
37 साल की लेस्ली डनफर्ड ने मार्च में अपना गुनाह क़बूल कर लिया था.
लेस्ली को 2012 में अपनी तीन साल की बेटी की हत्या का दोषी पाया गया था और उन्हें सात साल की जेल हुई थी.
अब बेटे की हत्या की बात सामने आने के बाद उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है.

बेटी लूसी की हत्या की सज़ा काट रही लेस्ली ने जेल में ये क़बूल किया कि उसने अपने बेटे की भी हत्या की थी जिसका उसे पछतावा है.
उसने जेल अधिकारियों को बताया कि उसने जो किया उसकी यादें और बुरे सपने उसे सता रहे हैं.
क़बूलनामे में उसने लिखा है, ”मेरे दिमाग़ में कुछ आया, मैं कमरे में वापस गई और उसके बिस्तर तक गई, उसके चेहरे को मैट्रेस से तब तक दबाया जब तक उसने सांस लेना बंद नहीं किया.”
"फिर मैंने देखा कि उसकी नाक से ख़ून और फ़ोम आ रहा था. तब मुझे पता चला कि मैंने उसे चोट पहुंचाई है. मुझे नहीं पता मैंने ऐसा क्यों किया.”
बेटे हर्ले की मौत को पहले प्राकृतिक समझा गया था.
लेस्ली के पति ने कहा कि वो उसे माफ़ करते हैं हालांकि लेस्ले ने अपने बच्चों के बारे में उनसे झूठ बोला था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)