
आईपीएल की नई टीम गुजरात लॉयन्स ने गुरुवार को राइज़िंग पुणे सुपरजायन्ट्स पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
गुजरात लॉयन्स ने जीत के लिए मिला 164 रन का लक्ष्य सिर्फ तीन विकेट खोकर 18 वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
ये आईपीएल-9 में गुजरात लॉयन्स की लगातार दूसरी जीत है.
राजकोट में खेले गए मैच का टॉस पुणे के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया.

पुणे के लिए डू प्लेसी ने 69, केविन पीटरसन ने 37 और कप्तान धोनी ने 22 रन बनाए.
निर्धारित 20 ओवरों में पुणे टीम ने 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लॉयन्स की टीम को फिंच और मैक्कलम की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई.
इन दोनों ने 8.3 ओवरों में पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की.

फिंच 50 और मैक्कलम 49 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सुरेश रैना ने 24 रन बनाए.
ब्रावो ने 18 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जमाते हुए गुजरात की टीम को जीत दिला दी. वो 10 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
आईपीएल में शुक्रवार को डेल्ही डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुक़ाबला होगा. ये मैच दिल्ली में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)