
दिल्ली में आज से ऑड-ईवन योजना लागू हो रही है.
इसके तहत विषम तारीख वाले दिन विषम नंबर प्लेट वाले वाहन सड़क पर उतर सकेंगे. वहीं सम तारीख वाले दिन सम नंबर वाले वाहनों को चलने की इजाज़त होगी.
ऑड-ईवन के तहत वाहनों पर यह पाबंदी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू होगी. योजना 30 अप्रैल तक के लिए है.
इसके पहले दिल्ली में जनवरी में ऑड-ईवन योजना लागू की गई थी.

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज तमिलनाडु के वेलिंगटन में होंगे.
राष्ट्रपति वेलिंगटन डिफ़ेंस सर्विसेज़ स्टाफ़ कॉलेज के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह मध्य प्रदेश में भोपाल जाएंगे.

अमरीका दौरे पर गए भारतीय वित्तमंत्री अरुण जेटली आज जी20 ग्रुप के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों के सत्र में हिस्सा लेंगे.
वे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के सम्मान समारोह में भी होंगे.

माओवादियों ने आज दंडकारण्य बंद की अपील की है. छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाक़े में वायुसेना की हाल की कार्रवाई के ख़िलाफ़ यह बंद बुलाया गया है.
बंद की अपील को देखते हुए बस्तर इलाक़े में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

अभिनेता शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘फ़ैन’ आज रिलीज़ होगी. यशराज फ़िल्म्स के बैनर के तले बनी इस फ़िल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है.
फ़िल्म में इलियाना डि क्रूज़ और वाणी कपूर ने भी अहम किरदार निभाया है.

आईपीएल में आज डेल्ही डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मुक़ाबला होगा. यह मैच दिल्ली में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)