22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीईसी को नाकाम करने के लिए रॉ चला रही ‘विशेष प्रकोष्ठ” : पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ चीन समर्थित अरबों डॉलर की सीपीईसी परियोजना को नुकसान पहुंचाने के लिए एक ‘‘विशेष प्रकोष्ठ” चला रही है. पाकिस्तान के रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) आलम खट्टक ने सीनेट की रक्षा मामलों की समिति को कल बताया कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ चीन समर्थित अरबों डॉलर की सीपीईसी परियोजना को नुकसान पहुंचाने के लिए एक ‘‘विशेष प्रकोष्ठ” चला रही है. पाकिस्तान के रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) आलम खट्टक ने सीनेट की रक्षा मामलों की समिति को कल बताया कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) ने महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को नुकसान पहुंचाने के लिए एक ‘विशेष प्रकोष्ठ’ गठित किया है.

खट्टक ने पाकिस्तान में विध्वंसक गतिविधियों में रॉ की कथित संलिप्तता पर बंद कमरे में हुई ब्रीफिंग में समिति से यह बात कही. उनका बयान तब आया है जब एक दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने भारत पर आरोप लगाया कि वह सीपीईसी को खुली चुनौती दे रहा है तथा पाकिस्तान को ‘‘अस्थिर” करने की कोशिश कर रहा है.
समिति के एक सदस्य ने बताया कि रक्षा सचिव ने बैठक में कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास पाकिस्तान, खासकर बलूचिस्तान और कबाइली क्षेत्रों में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रॉ एजेंटों को धन, हथियार, प्रशिक्षण और अन्य साजो सामान संबंधी मदद उपलब्ध करा रहे हैं.
सीनेट समिति को यह भी सूचित किया गया कि ‘‘पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों के लिए” रॉ अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी ( एनडीएस) के साथ मिलकर काम कर रही है. शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान को अस्थिर करने की गतिविधियों में रॉ ‘‘खुलेआम” शामिल है. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान ‘‘दुश्मन खुफिया एजेंसियों” को अशांति पैदा करने की इजाजत नहीं देगा.
पाकिस्तान ने हाल में दावा किया था कि उसने ईरान की सीमा के नजदीक बलूचिस्तान में एक कथित भारतीय जासूस कुलभूषण यादव को गिरफ्तार किया है. उसने कहा था कि यादव भारतीय नौसेना का अधिकारी है और उसने बलूचिस्तान तथा कराची में रॉ के लिए काम करने की बात स्वीकार की है.भारत ने कहा है कि यादव नौसेना का पूर्व अधिकारी है और भारत सरकार या रॉ से उसका कोई संबंध नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें