
आईपीएल की नई टीम गुजरात लॉयन्स ने सोमवार को मोहाली में खेले गए अपने पहले मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से मात दी.
गुजरात के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य था जो उसने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ एरॉन फिंच ने 47 गेंदों पर शानदार 74 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौक्के जमाए.

उनके जोडीदार ब्रैंडन मैक्कलम खाता भी नही खोल सके लेकिन कप्तान सुरेश रैना ने फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर स्थिति संभाल ली.
रैना ने केवल नौ गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 20 रन बनाए. बाकी का काम दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर पूरा किया.

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाए.
पंजाब की सलामी जोड़ी मुरली विजय और मनन वोहरा ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोडे. मुरली विजय ने 34 गेंदों पर 42 और मनन वोहरा ने 23 गेंदों पर 38 रन बनाए. उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी 33 रनों का योगदान दिया. गुजरात लायंस के ड्वेन ब्रावो ने 22 रन देकर 4 और रविंद्र जडेजा ने 30 रन देकर 2 विकेट झटके.

आईपीएल में मंगलवार को एक मैच खेला जाएगा. बंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. बैंगलोर की कमान विराट कोहली और हैदराबाद की कमान डेविड वार्नर संभाल रहे है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)