28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार आयोग का केरल सरकार को नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केरल के कोल्लम स्थित मंदिर में आतिशबाज़ी के कारण लगी आग की घटना पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. पारावुर के पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाज़ी के कारण पटाखों में आग लगने से 108 लोगों की मौत हो गई थी और क़रीब 400 लोग घायल हुए थे. आयोग ने मीडिया […]

Undefined
मानवाधिकार आयोग का केरल सरकार को नोटिस 4

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केरल के कोल्लम स्थित मंदिर में आतिशबाज़ी के कारण लगी आग की घटना पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.

पारावुर के पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाज़ी के कारण पटाखों में आग लगने से 108 लोगों की मौत हो गई थी और क़रीब 400 लोग घायल हुए थे.

आयोग ने मीडिया की खबरों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और कोल्लम के ज़िलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को चार सप्ताह के भीतर इस बारे में रिपोर्ट देने को कहा है.

आयोग ने मुख्य सचिव से कहा है कि फिर ऐसी दुर्घटना न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी दें.

Undefined
मानवाधिकार आयोग का केरल सरकार को नोटिस 5

इस बीच, कोल्‍लम की जिला मजिस्‍ट्रेट पैनामोल ने कहा है कि मंदिर में आतिशबाज़ी त्रासदी पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है.

श्रीमती पैनामोल ने कहा कि जब उन्‍होंने आतिशबाज़ी की अनुमति नहीं दी थी तब पुलिस ने इसकी अनुमति कैसे दी.

मंदिर में आतिशबाज़ी से हुए हादसे में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

Undefined
मानवाधिकार आयोग का केरल सरकार को नोटिस 6

जिन पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है वो पुत्तिंगल मंदिर में ही काम करते थे. इनसे बिना इजाज़त आतिशबाज़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है.

राज्य सरकार ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश पहले ही दे दिए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें