जमुई: जिले में कार्यरत 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों ने पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर गुरुवार 02 जनवरी से अपनी सेवा ठप कर दिया है.
एंबुलेंस कर्मी सुभाष कुमार, जितेंद्र मिस्त्री, राजीव कुमार, अरुण कुमार सिंह, विशाल कुमार, रमन कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार, शंभु कुमार आदि ने बताया कि हम इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन व चालकों की मांग को डॉ जैन वीडियो आन व्हील्स द्वारा लगातार ठुकराया जा रहा है. ऐसी स्थिति में अब सेवा देना संभव नहीं है. जबतक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जायेगा तबतक हमारा हड़ताल जारी रहेगा.
एंबुलेंस सेवा कर्मियों ने अपनी छ: सूत्री मागों के संबंध में बताया कि उपयरुक्त एजेंसी सर्वप्रथम हमारा पांच महीना का वेतन भुगतान करें तथा नियमित वेतन दे ,20 महीना का पीएफ का ब्योरा दे, ओवरटाइम पैमेंट, वेतन में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि, इएसआइ कार्ड के लिए शिविर लगाये आदि को पूरा करेगी तभी हम अपनी सेवा को बहाल करेंगे. सेवा कर्मियों ने बताया कि इसकी सूचना हमलोगों ने सिविल सजर्न व जिलाधिकारी को दी है. बताते चलें कि पूरे जिले में 102 एंबुलेंस सेवा के 10 वाहन कार्यरत हैं.
इस बाबत गुरुवार संध्या 5 बज कर 27 मिनट पर सिविल सजर्न डॉ चंदेश्वर चौधरी से सरकारी दूरभाष नंबर 9470003337 पर संपर्क करने पर उनका मोबाइल नंबर बंद पाया गया. इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इसकी सूचना मिली है. मरीजों की सेवा हर हाल में की जायेगी. इनके हड़ताल को देखते हुए निजी एंबुलेस सेवा वाहन के मालिकों से बात की गयी है.