बीते 19 नवंबर को अपने-अपने समय की दो बोल्ड अदाकाराओं जीनत अमान और सुष्मिता सेन के जन्मदिन की खबर को कुछेक समाचार पत्रों में एकसाथ जगह मिली. बेशक, दोनों के जन्मदिन की तारीख एक है, लेकिन जीनत का यह 62वां जन्मदिन था और सुष्मिता 38 की हुई हैं.
बात बीते वक्त की अदाकारा जीनत अमान की, जिन्होंने दर्शकों के बीच हिंदी सिनेमा में बोल्डनेस को स्वीकार्यता दिलाने में अहम भूमिका निभायी. ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की जेनिस हो या ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ की रूपा या फिर ‘कुर्बानी’ की शीला, ग्लैमर से भरी उनकी ये भूमिकाएं काफी लोकप्रिय रहीं. ‘यादों की बारात’ फिल्म में गिटार के साथ ‘चुरा लिया है’ गीत गाती हुई जीनत युवाओं की चहेती अदाकारा बन गयीं.
पहला फिल्म फेयर अवॉर्ड उन्हें ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के लिए मिला. अमिताभ के साथ ‘डॉन’ और ‘लावारिस’ में उनकी बोल्ड छवि हो या मनोज कुमार की ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ में साधारण भूमिका, उन्हें सबमें सराहा गया. हिंदू मां और मुसलिम पिता की संतान जीनत ने कैलिफोर्निया से उच्च शिक्षा हासिल की और भारत लौट कर एक पत्रकार के रूप में अपना कैरयिर शुरू किया. इसी दौरान वह मॉडलिंग के क्षेत्र में आयीं और यह शुरुआत उन्हें मिस एशिया पेसिफिक के ताज तक ले गयी. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करनेवाली वह पहली भारतीय थीं. लेकिन जीनत की फिल्मों में शुरुआत असफल रही.
वह हमेशा के लिए विदेश जा बसने का मन बना रही थीं कि देवानंद ने उन्हें जेनिस का किरदार देकर उनकी वापसी को हमेशा के लिए टाल दिया. फिल्मों में काम करते हुए उनकी जिंदगी में अभिनेता संजय खान आये, लेकिन इस रिश्ते की उम्र बहुत छोटी और कड़वाहट भरी रही. फिर उन्होंने चरित्र अभिनेता मजहर खान से शादी की और इस शादी को तमाम मुश्किलों के साथ भी 1998 में मजहर की मौत तक निभाया. जीनत 26 साल के अजान और 23 वर्षीय जहान की मां हैं. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटों ने मेरी जिंदगी को एक नया आयाम दिया है.’ संभव है आनेवाले समय में जीनत अमिताभ के साथ किसी फिल्म में दिखें, फिलहाल उन्हें फैशन शोज के रैंप पर जब-तब देखा जा सकता है. खास बात यह है कि वह आज भी आकर्षक आत्मविश्वास से भरी नजर आती हैं. उनको देखकर आज भी यही कहने का मन करता है, चुरा लिया है तुमने जो दिल को..