हम बचपन से अलादीन और उसकी जादूई चिराग की कहानी सुन-सुन कर बड़े हुए हैं. आप भले ही यकीन न करें, लेकिन यह सच है कि हम में से हरेक ने कभी न कभी अपनी कुछ इच्छाओं की पूर्ति के लिए उस जादुई चिराग को हासिल करने की तमन्ना जरूर की है.
हाल ही में ऐसा ही एक दृश्य सब टीवी के ‘चिड़िया घर’ शो में फिल्माया गया. इसमें मेंढक को एक चिराग मिलता है, जिसे घिसने पर एक जिन्न प्रकट होता है, जो बिल्कुल गधा प्रसाद जैसा दिखता है. इस दृश्य को फिल्माते समय हर कोई जिन्न के उपस्थित होने और अपनी इच्छाएं पूरी करने के रोमांच से भर गया. जब अधिकतर कलाकार अपनी-अपनी इच्छाओं की चर्चा कर रहे थे, तो कोयल का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने अपनी इच्छाएं जाहिर कीं. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह लेडी शाहरुख खान बन कर इस दशक में लाखों लोगों के दिलों पर राज करे.
यही नहीं, उनकी दूसरी इच्छा है कि वह अपनी बेटी को भी अभिनय के क्षेत्र में बढ़ते हुए देखना चाहती हैं. तो अब उनकी यह इच्छा पूरी हो पाती है या नहीं, यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चलेगा.