
सीरिया और इराक़ के कई हिस्सों में सक्रिय सुन्नी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के रॉकेट विशेषज्ञ की ड्रोन हमले में मौत हो गई है.
अमरीकी सेना के अनुसार ड्रोन हमले में मारे गए रॉकेट विशेषज्ञ जसिम खदीजाह उत्तरी इराक में अमरीकी सैनिकों पर हमलों के जिम्मेदार थे.
हमलों को नियंत्रित करने वाले जसिम खदीजाह के बारे में कर्नल स्टीव वारेन ने बताया, "पिछले महीने अमरीकी सैनिकों के संचालन केंद्र पर इस्लामिक स्टेट की ओर से की गई बमबारी में एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई थी जबकि कई सैनिक घायल हो गए थे. "
अमरीका के 2014 से इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू करने के बाद से संघर्ष में ये दूसरे अमरीकी की मौत है.
इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के खिलाफ इराकी फौज के संघर्ष में अमरीकी सैनिक मदद कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)