21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करियर के लिए जरूरी नौ बातें

जीवन में इनसान केवल बड़ी-बड़ी बातों से बड़ा नहीं बनता़, बल्कि कई ऐसी छोटी-छोटी बातें हाेती हैं, जो व्यक्ति को आगे बढ़ने में मदद करती हैं इनमें ऐसी बातें भी होती हैं, जिन्हें हम बेहद मामूली समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं और लगता है कि हम ऐसा कर के भूल नहीं कर रहे हैं, […]

जीवन में इनसान केवल बड़ी-बड़ी बातों से बड़ा नहीं बनता़, बल्कि कई ऐसी छोटी-छोटी बातें हाेती हैं, जो व्यक्ति को आगे बढ़ने में मदद करती हैं इनमें ऐसी बातें भी होती हैं, जिन्हें हम बेहद मामूली समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं और लगता है कि हम ऐसा कर के भूल नहीं कर रहे हैं, जबकि वही बातें हमारे करियर, व्यक्तित्व और भविष्य के लिए अहम होती हैं़ विशेषज्ञ मानते हैं कि इन छोटी-छोटी बातों को अपने जीवन और व्यवहार में तरजीह दे कर हम बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं़ बस, जरा-सी सतर्कता चािहए.
1. आभार जरूर जताएं
अगर किसी व्यक्ति ने आपके लिए कुछ अच्छा किया है, तो उसका शुक्रिया अदा जरूर करें. आप चिट्टी लिख कर, ईमेल से या एसएमएस से उसका आभार जता सकते हैं. इसका प्रभाव आपको भविष्य में पता चलेगा.
2. समय ठहरता नहीं
यदि आपके साथ हर चीज अच्छी हो रही है या आपका खराब समय चल रहा है, तो दोनों ही परिस्थितियां स्थायी नहीं रहती हैं. समय कभी ठहरता नहीं है. जीवन में उतार-चढ़ाव आता रहता है़ इसलिए, जब आपके साथ सब कुछ अच्छा होता है, तो जिनकी मदद से ऐसा हो रहा है, उनका आभार जताएं . अगर आपका समय ठीक नहीं चल रहा है, तो उन चीजों के लिए आभार जरूर जताएं, जो ठीक चल रहा है. इससे जीवन में सकारात्मकता आती है.
3. खुद लें फैसला
आपके जीवन में ऐसे बहुत-से लोग होंगे, जो आपकी मदद करना चाहते होंगे, लेकिन िजतना आप खुद को जानते हैं, दूसरा नहीं जानता. इसलिए आपको क्या चाहिए, यह आपको ही पता होगा और उसे कैसा प्राप्त करना है, यह फैसला भी अापको ही करना होगा. फैसला लेने में जितना समय लगे, लगाना चाहिए. इससे वह अापके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फैसला होगा.
4. पुराने दोस्तों को भूलें नहीं
जिन लोगों के साथ आप काम कर चुके हैं, उन लोगों से अपने संपर्कों को कभी खत्म नहीं करें. आपको अपने पुराने सहयोगियों के साथ हमेशा संपर्क में रहना चाहिए, उनसे मिलते रहना चाहिए. इस काम के लिए आपको समय निकालना चाहिए. ऐसा करना जरूरी है, क्योंकि भविष्य में किस मोड़ पर किस पुराने साथी से आपकी मुलाकात हो जाये, यह आप नहीं जानते़
5. सकारात्मक चीजों के बारे में सोचें
शोध से पता चला है कि आभार जताने या शुक्रिया अदा करने से सफलता के प्रतिशत में इजाफा होता है. इसलिए दिन की तीन सकारात्मक चीजों पर हर रात विचार करें. यह बहुत छोटी भी हो सकती हैं, लेकिन अपने अंदर झांकने और शुक्रिया अदा करने का यह बहुत अच्छा तरीका है.
6. आत्मविश्वास बनाये रखें
आपके चेहरे पर हमेशा आत्मविश्वास झलकता रहना चाहिए. इससे दूसरे लोग भी आप पर विश्वास करेंगे. जिस टीम में आप जैसा व्यक्ति होगा, उस टीम का आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा़ अगर आप में आत्मविश्वास की कमी है, तो भी आपको ऐसा व्यवहार करना चाहिए, जिससे सामने वाले को आपकी इस कमी का पता नहीं चले.
7. अच्छे लोगों के संपर्क में रहें
आपको अपने प्रोफेशलन लाइफ में और पर्सनल लाइफ में सिर्फ ऐसे लोगों से घिरे रहने की कोशिश करनी चाहिए, जो आपको प्राेत्साहित करें, अापकी प्रतिभा को निखारें. इसके इतर का कोई भी व्यक्ति अापकी ऊर्जा को नष्ट कर सकता है.
8. खुद के लिए समय निकालें
आपको अपने काम में इतना लीन होने की भी जरूरत नहीं है कि आप खुद को भूल जायें. ऐसा होने पर आप आपने लक्ष्य को कभी प्राप्त नहीं कर पायेंगे. इसलिए, खुद के लिए समय निकालें. अपनी सेहत की जांच रेग्यूलर करवाते रहें, क्योंकि अगर सेहत नहीं रहेगी, तो कुछ भी नहीं रहेगा. खुद को थोड़ा पैंपर करें, इससे मोनोटोनी खत्म होगी.
9. गलतियों को उपहार बनाएं
काम करेंगे, तो गलतियां होंगी. गलतियों के डर से काम करना नहीं छोड़ना चाहिए. गलतियों को अनुभव की सीढ़ी बनाएं. इससे आपका प्रोफेशनल लाइफ खुशहाल रहेगा. यहां सिर्फ एक बात ध्यान रखने की जरूरत है कि एक गलती को बार-बार दोहराना नहीं चाहिए. अगर आप गलतियों को दोहरायेंगे, तो इसका मतलब है कि आप को गलती करने की आदत है. इसलिए, गलतियों को लर्निंग एक्पीरियंस में बदलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें