28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसूद अजहर पर चीन मेहरबान, प्रतिबंध के खिलाफ लगाया अड़ंगा

संयुक्त राष्ट्र/नयी दिल्ली : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर चीन मेहरबान दिख रहा है. संगठन के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबन्ध लगाने की भारत की कोशिश पर संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर पड़ोसी मुल्क चीन ने अवरोध पैदा किया है. उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो चीन ने संयुक्त राष्ट्र की समिति से अनुरोध किया […]

संयुक्त राष्ट्र/नयी दिल्ली : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर चीन मेहरबान दिख रहा है. संगठन के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबन्ध लगाने की भारत की कोशिश पर संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर पड़ोसी मुल्क चीन ने अवरोध पैदा किया है. उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो चीन ने संयुक्त राष्ट्र की समिति से अनुरोध किया है कि फिलहाल इस तरह की कार्रवाई को रोक दिया जाए.

आपको बता दें कि इसके पहले चीन ने मुम्बई के 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को रिहा किए जाने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में कार्रवाई की भारत की कोशिशों पर पानी फेर चुका है.

सूत्रों के अनुसार चीन ने संयुक्त राष्ट्र की समिति के समक्ष अनुरोध किया है कि इसे रोका जाए. यह समिति पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है. चीन ने ऐसा समयसीमा समाप्त होने के पहले से कुछ घंटे पहले किया. गौरतलब है कि समयसीमा गुरुवार को समाप्त हो रही थी.

उल्लेखनीय है कि मसूद अजहर पिछले महीने दो जनवरी को पठानकोट में वायुसेना अड्डे पर हमले का मास्टरमाइंड है. फरवरी में भारत ने इस बात के पुख्ता सबूत दिए थे और संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर अजहर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. इस हमले में सात भारतीय जवान शहीद हो गए थे. भारत ने अपनी दलील में कहा था कि अजहर को सूची में शामिल नहीं करने से भारत और दक्षिण एशिया के अन्य देशों में आतंककारी समूह और इसके प्रमुख से खतरा बना रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें