Advertisement
ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते ट्रेंड ने लोगों को न सिर्फ घर बैठे अपनी जरूरत का सामान मंगाने की सुविधा दे दी है, बल्कि यह लोगों को बचत का लाभ भी देती है. हां, मगर इसके लिए अपना ऑर्डर प्लेस करने से पहले कुछ छोटी-छोटी, लेकिन अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऑनलाइन शॉपिंग के […]
ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते ट्रेंड ने लोगों को न सिर्फ घर बैठे अपनी जरूरत का सामान मंगाने की सुविधा दे दी है, बल्कि यह लोगों को बचत का लाभ भी देती है. हां, मगर इसके लिए अपना ऑर्डर प्लेस करने से पहले कुछ छोटी-छोटी, लेकिन अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में लोग घर बैठे इस सुविधा का लाभ तो उठा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के साथ स्मार्ट शॉपिंग करने की कला हर किसी को नहीं आती. आप इस कला में माहिर हो सकती हैं, इसके लिए आपको जरूरत है तो बस कुछ आसान से टिप्स को अपनाने की.
करें बेस्ट डील की खोज
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त बेहतर होगा कि आप एक ही वेबसाइट से बार-बार सामान मंगवाने की बजाय दूसरे वेबसाइट्स पर चल रहे ऑफर्स को भी देख लें. अकसर ऐसा होता है कि लोग जिस वेबसाइट पर भरोसा करते हैं, बार-बार उसी से सामान मंगवाना पसंद करते हैं, मगर वही सामान दूसरी वेबसाइट पर बेहतर कीमत व ऑफर में मिल रहा होता है. ऐसे में अन्य वेबसाइट्स के ऑफर्स की तुलना करते हुए बेस्ट डील करें.
कूपन्स पर रखें नजर
ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान चल रहे ऑफर व कूपन्स के जरिये मिलनेवाले डिस्काउंट की जानकारी देती हैं, ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपना ऑर्डर प्लेस करने से पहले थोड़ा वक्त कूपन सर्च पर भी खर्च करें. हो सकता है कि इस सर्च में आपको अच्छा डिस्काउंट देनेवाले कूपन की जानकारी मिल जाये.
न भूलें कंपेयर करना
कुछ वेबसाइट्स जैसे कंपेयर बाइहटके, स्मार्टप्रिक्स, जंगली, माइ स्मार्ट प्राइज आदि कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जहां एमजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि की कीमतें तुलनात्मक रूप में एक ही जगहदिखायी जाती हैं. इसके अनुसार स्मार्ट यूजर अलग-अलग वेबसाइट्स से प्रोडक्ट की कीमतों व ऑफर की तुलना करते हुए उनमें से सबसे अच्छा और सबसे सस्ता डील चुन सकते हैं.
कैशबैक भी है फायदे का सौदा
ऑनलाइन शॉपिंग को फायदेमंद बनाने के लिए कैश-बैक आॅफर पर भी नजर रखी जा सकती है. इसमें किसी खरीद पर डिस्काउंट के अनुसार आपके पेड अमाउंट पर छूट मिलती है. पेनीफुल.इन और बैग आउट.कॉम जैसे कैशबैक के मेंबर वेबसाइट्स शॉपिंग साइट्स पर चल रहे कैश-बैक ऑफर्स का ब्योरा रखते हैं. इससे भी ऑनलाइन शॉपिंग को स्मार्ट बनाने में मदद मिलती है.
क्रेडिट प्वाइंट का करें प्रयोग
अलग-अलग वेब सर्विसेस, एक्सटेंशन्स और टिप्स की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग में समय और पैसा दोनों बचाया जा सकता है. एडीशनल बोनस आप्को क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल और ट्रवल के लिए प्वाइंट्स के रूप में मिलते हैं. स्मार्ट शॉपिंग में मनी-वैल्यू के साथ फन भी होना चाहिए जो ऑनलाइन शॉपिंग में शॉपिंग ऑप्शंस, टूल्स और क्रेडिट कार्ड के प्रयोग के साथ आपको मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement