दक्षा वैदकर
जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है, तो क्यों हम इस प्यारी-सी जिंदगी को बोझिल के तरीके से जी कर उसकी खूबसूरती को खराब करें? अभी से अपनी जिंदगी में करें ये बदलाव-जिंदगी न मिलेगी दोबारा : जिंदगी का हर पल खास होता है.
उसे हमेशा ऐसे जीना चाहिए, जैसे कि वह पल आपकी जिंदगी का आखिरी पल हो. जिंदगी में बहुत बार ऐसे खूबसूरत पल आते हैं, जिन्हें हम अपनी ही बेवकूफी की वजह से जी नहीं पाते हैं. इसलिए आज से वादा करें कि खुशी मनाने का कोई भी मौका आप नहीं छोड़ेंगे.
सबक याद रखें: लाइफ में आप बहुत सारी गलतियां करते हैं, पर हमेशा यह कोशिश होनी चाहिए कि आप अपनी उन गलतियों से सही सबक सीखें, क्योंकि जिंदगी में आप जितनी भी गलती करते हैं, उन गलतियों से आपको कोई-न-कोई सबक जरूर मिलती है, जो ताउम्र आपके लिए फायदेमंद साबित होती है, इसलिए हमेशा गलतियों से सबक लें. इस तरह आप काम करने में माहिर हो जायेंगे.
हर पल यहां जी भर जिओ : फिल्म ‘कल हो न हो’ का यह गीत आपको जिंदगी की सच्चाई से रूबरू कराता है. लाइफ में कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसलिए क्यों न हम लाइफ के हर पल को जी भर कर जीयें. वैसे इस फिलॉसफी को जानते सभी हैं, लेकिन इसे अपनी जिंदगी में अपना नहीं पाते हैं.इसलिए आज से संकल्प लें कि हर पल खुश रहेंगे, ताकि जब पीछे मुड़ कर देखें, तो किसी चीज का मलाल न रह जाये.
बीती बातों को भूलें : आपके साथ पहले जो कुछ भी हुआ, उसके भूल कर आनेवाली लाइफ को देखिए, ताकि आप अपना भविष्य अच्छा कर सकें. बीती बातों को पकड़ कर बैठेंगे, तो वर्तमान के साथ-साथ अपना भविष्य भी खराब करेंगे. इसलिए आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि अतीत की बातों से खुद को बाहर निकालें.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in