
‘फ़ॉर्च्यून’ की दुनिया के 50 ‘ग्रेटेस्ट लीडर’ यानी महान नेताओं की लिस्ट जारी कर दी गई है.
इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम 42वें स्थान पर है.
गले में मफ़लर लपेटे केजरीवाल की तस्वीर ‘फ़ॉर्च्यून’ की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे मफ़लर लपेटे केजरीवाल की तस्वीर छापी है और लिखा है, "जब उन्होंने ऑड-ईवन का फ़ॉर्मूला दिया था, तब कई को इसके कामयाब होने पर संदेह था लेकिन इससे दिल्ली में वायु प्रदूषण में 13 प्रतिशत की कमी आई थी."

सूची में पहले स्थान पर हैं अमेज़न के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ़ बेज़ोस. जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को दूसरे स्थान पर जगह दी गई है.

तीसरे स्थान पर हैं म्यांमार में सैन्य शासन ख़त्म करके 50 साल में पहली बार असैनिक राष्ट्रपति के चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली आंग सान सू ची.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)