ब्राजील पाउलो : ब्राजील में हुई एक छोटे साइज के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गयी है. घटना ब्राजील के उत्तरी उपनगर साओ पाउलो की है.मरने वाले लोगों में विश्व के प्रसिद्ध लौह और खनन कंपनी वेल के पूर्वकार्यकारी अधिकारी रोजर अगनेली भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक वहां के फायर ब्रिगेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना वहां के समयानुसार 3.20 में हुई जब यह विमान कैम्पो डी मारेड हवाई अड्डे से उड़ान भरते हुये दो इमारतों से टकरा गया.हादसे में पायलट सहित छह अन्य लोग मारे गये.
दुर्घटनाग्रस्त विमान खनन कंपनी वेल के अधिकारी का था. मृतकों में अधिकारी रोजर अगनेली की पत्नी, पुत्र और पुत्री भी शामिल हैं.घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और निगम के अधिकारियों ने बताया कि विमान ने उत्तरी साउ पाउलो से ही उड़ान भरा था. इसके थोड़ी देर बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया. विमान गिरने के बाद जमीन पर भी एक आदमी उसकी चपेट में आ गया.