इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को उपचार के लिए विदेश जाने की इजाजत गुरुवार को दे दी जिसके बाद उन्होंने आज देश छोड़ दिया.मुशर्रफ को सरकार से विदेश जाने की अनुमति मिल जाने के बाद वे चिकित्सकीय उपचार के लिए आज तडके दुबई रवाना हो गए.आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उनके विदेश दौरे पर लगी रोक हटा ली थी. घोर राष्ट्रद्रोह सहित कई मामलों का सामना कर रहे मुशर्रफ के विदेश जाने पर साल 2014 से रोक लगी हुई थी.
डॉन ने मुशर्रफ के हवाले से कहा, ‘‘मैं एक कमांडो हूं और अपने देश से प्रेम करता हूं. मैं कुछ सप्ताह या महीनों में वापस आउंगा।’ मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मुशर्रफ तडके तीन बजकर 55 मिनट पर (भारतीय समयानुसार तडके चार बजकर 25 मिनट पर) कराची हवाईअड्डे से दुबई जाने वाली अमीरात के एक विमान में सवार हुए. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ वह विमान में सवार होने वाले आखिरी यात्री थे और इसके बाद विमान के दरवाजे बंद हो गए. सेवानिवृत्त जनरल निश्चिंत लग रहे थे.’
72 वर्षीय मुशर्रफ के खिलाफ वर्ष 2013 से देशद्रोह का मामला चल रहा है और सरकार ने वर्ष 2014 में उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी. उसी वर्ष सिंध उच्च न्यायालय ने इस आदेश को गैरकानूनी करार दिया था.
गृह मंत्री निसार अली खान ने संवाददाताओं से कहा कि विचार-विमर्श करने के बाद सरकार ने उपचार के लिए मुशर्रफ को विदेश जाने देने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि मुशर्रफ के वकील ने सरकार से औपचारिक रुप से कहा कि उनके मुवक्किल को विदेश जाने दिया जाए.