27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अंजान कॉल ने बचा ली दो नाबालिग की जिंदगी

चाईबासा की बालिका वधू : बाल कल्याण समिति ने पुलिस-प्रशासन के साथ मिल रुकवायी शादी चाईबासा : एक अज्ञात शुभचिंतक के कॉल ने सोमवार को शहर के दो नाबालिगों की जिंदगी बचा ली. 15 साल की एक किशोरी व किशोर की जबरन शादी की सूचना पर बाल कल्याण समिति ने पुलिस व प्रशासन के साथ […]

चाईबासा की बालिका वधू : बाल कल्याण समिति ने पुलिस-प्रशासन के साथ मिल रुकवायी शादी
चाईबासा : एक अज्ञात शुभचिंतक के कॉल ने सोमवार को शहर के दो नाबालिगों की जिंदगी बचा ली. 15 साल की एक किशोरी व किशोर की जबरन शादी की सूचना पर बाल कल्याण समिति ने पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर उसे रुकवा दिया. प्रशासन अब किशोरी का दाखिला कस्तूरबा गांधी विद्यालय में करवायेगा.
सोमवार की सुबह करीब छह बजे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विकास दोदराजका किसी लड़की ने फोन किया कि पुलहातु की एक नाबालिग की शादी दूसरे नाबालिग से होने वाली है. परिवार वाले दोनों की शादी जबरन करवा रहे हैं. फोन करने वाली लड़की ने अपना नाम-पता नहीं बताया.
इसके बाद श्री दोदराजका ने पुलिस-प्रशासन को मामले की सूचना दी और अपनी टीम के साथ खोजबीन में जुट गये. सुबह से टीम मोहल्ले में घूमने लगी और पता करने लगी कि सोमवार को किसकी शादी होनी है. करीब दो बजे दोदराजका को लड़की के घरवालों के बारे में पता चला. लेकिन, जब दोदराजका व पुलिस-प्रशासन की टीम वहां पहुंची, तब तक लड़की व लड़का परिवार के साथ चाईबासा पुलिस लाइन स्थित खाकी मंदिर पहुंच चुके थे.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, बीडीओ मुकेश मछुवा व एसआइ नरेंद्र सिंह तत्काल मंदिर पहुंचे. वहां पता चला कि पुलहातु निवासी अशोक कुमार की पुत्री प्रिया व स्वर्गीय जय किशोर ठाकुर पिता नहीं थे शादी के लिए तैयार : लड़की के पिता अशोक कुमार शादी के खिलाफ थे. गुस्से में वह मंदिर भी नहीं गये थे. उनका कहना था कि लड़की की शादी अभी नहीं होगी और आगे होती भी है, तो उस लड़के से तो कम से कम नहीं ही होगी.
मैंने मां को मना किया था
मां ने मुझे मेरी शादी के बारे में पिछले दिनों बताया था. मैंने तभी उन्हें शादी के लिए मना कर दिया था. परिजनों ने शादी तय कर दी थी. इसलिए, मंडप में आना पड़ा.
प्रिया, लड़की
दबाव में आकर गलती हुई
मेरी चार बेटियां हैं. सोच रही थी कि प्रिया की शादी हो जाती, तो आगे दूसरी लड़कियों की शादी करवाती. कानून का मुझे पता नहीं था. गलती हो गयी.
मीना देवी, लड़की की मां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें