23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग़ुलाम अली की ‘घर वापसी’

वृंदावन में शनिवार से भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है. दो दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन में देशभर से हज़ारों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा था कि अधिवेशन में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा होगी. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी […]

Undefined
ग़ुलाम अली की ‘घर वापसी’ 7

वृंदावन में शनिवार से भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है. दो दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन में देशभर से हज़ारों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा था कि अधिवेशन में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा होगी.

Undefined
ग़ुलाम अली की ‘घर वापसी’ 8

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी हैदराबाद में ऋतु संघम की 29वीं राष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेंगे. वे "पब्लिक निवेश और कृषि इनपुट पर सब्सिडी और कृषि अर्थव्यवस्था का विकास" संबंधी एक सेमीनार में भी शिरकत करेंगे.

Undefined
ग़ुलाम अली की ‘घर वापसी’ 9

आंध्र प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शनिवार से शुरू हो रहा है. इसमें पहली बार राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.

हाल में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के आठ विधायक के सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी में चले गए थे जिससे दोनों दलों के बीच विवाद बढ़ गया था. 18 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में इस विवाद की गूंज सुनाई देने की आशंका है.

Undefined
ग़ुलाम अली की ‘घर वापसी’ 10

मशहूर ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली की फ़िल्म ‘घर वापसी’ का म्यूज़िक दिल्ली में लॉन्च होगा. शोहेब इलियासी के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में ग़ुलाम अली ने एक्टिंग भी की है.

इस साल जनवरी में मुंबई में इसका म्यूज़िक लॉन्च होना था लेकिन वह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.

Undefined
ग़ुलाम अली की ‘घर वापसी’ 11

अंतरराष्ट्रीय ख़बरों में चेन्नई की एक स्थानीय अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पूर्व श्रीलंकाई मंत्री डगलस देवानंद की पेशी होगी. देवानंद तीन दशक पुराने हत्या के एक मामले में अभियुक्त हैं.

खेलों की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शनिवार को दो वार्मअप मैच खेले जाएंगे. पहला मैच आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच होगा जबकि दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और हांग कांग खेलेंगे.

Undefined
ग़ुलाम अली की ‘घर वापसी’ 12

वहीं प्रो कबड्डी में आज फ़ाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे. जहां तीसरे स्थान के लिए बंगाल वारियर्स से पुणेरी पलटन भिड़ेगी तो वहीं फ़ाइनल में यू मुम्बा और पटना पाइरेट्स के बीच होगी टक्कर.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें