
पुराने ज़माने की फ़िल्मों में किसी नागिन को पकड़ने के लिए सपेरे बने अभिनेता बीन का इस्तेमाल करते थे और नागिन उनके वश में आ जाती थी.
लेकिन कलर्स की नागिन किसी की पकड़ में नहीं आ रही और हफ़्ते दर हफ़्ते टीआरपी में ऊपर ही ऊपर चली जा रही है.
बीते साल शुरू हुआ नागिन धारावाहिक टीआरपी के मामले में हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है और यह धारावाहिक कलर्स के लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस से भी ज्यादा देखा गया है.

इस शो की यूएसपी मानी जाने वाली अभिनेत्री मौली रॉय, लाइफ़ ओके के सुपरहिट धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ में भी थीं.
मौली कहती हैं," मुझे कई लोगों ने बताया था कि वो मेरे पुराने सीरीयल को मिस करते हैं और मुझे फिर देखना चाहते हैं, नागिन को हिट करने में उन लोगों का भी बड़ा हाथ है."
नागिन के अलावा ज़ी टीवी का ‘कुमकुम भाग्य’ भी लगातार दूसरे नंबर पर अपने पैर जमाए हुए है.

हालांकि टीवी के विशेषज्ञ मान रहे हैं कि मार्च से शुरू हुए नए धारावाहिकों के आने के बाद इन शोज़ की रेटिंग प्रभावित होगी, लेकिन आंकड़ो की गिनती में यह बदलाव कुछ हफ़्तों में दिखाई देगा.
बच्चों के धारावाहिकों की बात करें तो जापानी कार्टून डोरेमॉन की लोकप्रियता अपने चरम पर है.
भविष्य से आया रोबॉट डोरेमॉन नोबिता के भूतकाल को बदलने की हर असफल कोशिश करता रहता है और नोबिता और डोरेमॉन की इस असफलता पर बच्चे ख़ूब ताली पीटते हैं.

डोरेमॉन के सामने कई प्रतिद्वंद्वी हैं जैसे छोटा भीम, माइटी राजू, ऑगी एंड दि कॉकरोचेस जैसे लोकप्रिय कार्टून है लेकिन मोटू-पतलू के कारनामे सबसे ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
वैसे संसद के सत्र के चलते लोकसभा चैनल को भी कई दर्शक मिले हैं लेकिन क्योंकि टीआरपी टेबल में आंकड़े कुछ वक्त बाद आते हैं ऐसे में लोकसभा को कितने टीवी सेट्स पर देखा गया यह अगले हफ़्ते में साफ़ हो पाएगा.
(सभी तथ्य ‘बार्क’ द्वारा उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित, ‘बार्क’ टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)