काबुल : अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावासके पासविस्फोट व गोलबारी हुई है. वहां गोलीबारी की घटनाएं अब भी हो रही हैं. समाचारएजेंसी रायटर्स नेखबर दी है किकम से कम दो विस्फोट हुए हैं और गोली चलने की आवाजें सुनाई पड़ रही हैं.
अफगानिस्तान के जलालाबाद में भारत के अलावा कई दूसरे देशों के वाणिज्य दूतावास हैं. इस विस्फोट व गोलीबारी में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सभी कर्मचारियों के सुरक्षित होने की बात बतायी जा रही है. अभी विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है. ध्यान रहे कि जनवरी में यहीं पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के समक्ष आत्मघाती हमला हुआ था.