22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरोम शर्मिला न्यायिक हिरासत से रिहा

मणिपुर की जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को सोमवार को न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया गया. लेकिन उन्होंने कहा कि वो अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगी. जब वो जेल में थीं तो उन्हें नाक के रास्ते ज़बरदस्ती ख़ाना खिलाया जाता था. शर्मिला पिछले 15 सालों से मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) को […]

Undefined
इरोम शर्मिला न्यायिक हिरासत से रिहा 2

मणिपुर की जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को सोमवार को न्यायिक हिरासत से रिहा कर दिया गया.

लेकिन उन्होंने कहा कि वो अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगी. जब वो जेल में थीं तो उन्हें नाक के रास्ते ज़बरदस्ती ख़ाना खिलाया जाता था.

शर्मिला पिछले 15 सालों से मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफ्सपा) को हटाने की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर हैं.

इससे पहले भी उन्हें कई बार रिहा करने के बाद आत्महत्या के प्रयास में दोबारा गिरफ़्तार किया गया है.

उन्होंने इस बात पर भी निराशा जताई कि वो जिस मक़सद के लिए लड़ रही हैं उसके लिए लोगों का समर्थन अब कम होता जा रहा है.

हाल ही में उन्होंने एक सार्वजनिक बहस कराने की बात कही थी जिसमें वो लोगों से पूछें कि उन्हें अपनी भूख हड़ताल जारी रखनी चाहिए या नहीं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें