
बांग्लादेश में खेले जा रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को भारत का सामना मीरपुर में श्रीलंका से होगा.
इससे पहले भारत अपने दोनों मुक़ाबले जीतने में कामयाब रहा है.
भारत ने पहले मैच में मेज़बान बांग्लादेश को आसानी से 45 रन से हराया.
दूसरे मुक़ाबलें में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात तो ज़रूर दी लेकिन एक समय केवल आठ रन पर तीन विकेट गिरने से भारतीय खेमें में हलचल ज़रूर मच गई थी.
ऐसे अवसर पर विराट कोहली ने बेहद परिपक्वता का परिचय देते हुए 49 रनों की बेहद शानदार पारी खेली.

दूसरी तरफ श्रीलंका रविवार को मेज़बान बांग्लादेश के हाथों 23 रन से मात खाकर मुश्किल स्थिति में फंस गया है.
एक और हार उसके फाइनल में पहुंचने के मंसूबों पर पानी फेर सकती है.
दूसरी तरफ भारत एक और जीत के साथ फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ करने की नीयत से मैदान में उतरेगा.
बांग्लादेश के ख़िलाफ श्रीलंका को अपने कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा की कमी खली.
तीन विकेट केवल 26 रन पर खोने के बावजूद बांग्लादेश श्रीलंका के शिकंजे से निकल गया.
सब्बीर रहमान के 80 रनों की मदद से बांग्लादेश सात विकेट पर 147 रन बनाने में कामयाब रहा.
इसके बाद श्रीलंकाई टीम 8 विकेट खोकर केवल 124 रन बना सकी.

भारत के ख़िलाफ मंगलवार को श्रीलंका का दारोमदार अनुभवी तिल्करत्ने दिलशान पर होगा.
अब यह बात अलग है कि इन दिनों उनका बल्ला खामोश है.
पिछले दिनों भारत में भी वह संघर्ष करते दिखे. रांची में दूसरे टी-20 में वह खाता तक नही खोल सके.
विशाखापत्तनम में दूसरे टी-20 में भी वह केवल एक रन बना सके.
एशिया कप में वह संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ 27 और बांग्लादेश के ख़िलाफ 12 रन बना सके.
इसके बावजूद दिनेश चांदीमल, एंजलो मैथ्यूज़ और चमारा कपूगेदारा तेज़ी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं.
लसिथ मलिंगा की वापसी टीम में जान डाल सकती है.

दूसरी तरफ भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा मैदान पर उतरेंगे या नही कहना मुश्किल है.
वह बांए पैर के अंगूठे की चोट से परेशान है.
उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ले सकते है. वैसे रहाणे पाकिस्तान के ख़िलाफ भी खेले थे.
तब शिखर धवन टीम में नही थे. अब श्रीलंका के ख़िलाफ उनका रन बनाना भारत के लिए बेहद ज़रूरी होगा.
सुरेश रैना और युवराज़ से भी बड़े स्कोर की उम्मीद रखनी चाहिए.
वैसे बांग्लादेश के विकेट बल्लेबाज़ों के अनुकूल नही हैं.
ऐसे में दोनो टीमों के गेंदबाज़ अपना दमख़म दिखाएंगे.
अनुभवी आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की तिकडी ने विरोधी टीमों पर अभी तक तो पार पाया है.
पांड्या ने पाकिस्तान के ख़िलाफ केवल आठ रन पर तीन विकेट लेकर अपना दमख़म दिखाया.

आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जो़ड़ी भी विरोधियों पर कहर बरपा रही है.
वैसे भी भारत पिछले आठ में से सात टी-20 मैच जीत चुका है.
दूसरी तरफ श्रीलंका भारत से पिछले दिनों टी-20 सिरीज़ 2-1 से हारा था और हिसाब बराबर करने के मूड में होगा.
श्रीलंका की टीम को इस मकसद में अपने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों से उम्मीद भी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)