23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने मुसोलिनी की कही बात को किया रीट्वीट

अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डॉनल्ड ट्रंप ने फ़ासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी से जुड़े एक कोट को रीट्वीट किया. ये ट्वीट एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था. इसमें लिखा था, "100 साल तक एक भेड़ की तरह जीने से अच्छा है कि केवल एक […]

Undefined
ट्रंप ने मुसोलिनी की कही बात को किया रीट्वीट 3

अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डॉनल्ड ट्रंप ने फ़ासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी से जुड़े एक कोट को रीट्वीट किया.

ये ट्वीट एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था. इसमें लिखा था, "100 साल तक एक भेड़ की तरह जीने से अच्छा है कि केवल एक दिन शेर की तरह जियो."

मुसोलिनी ने 1922 से 1943 तक इटली का नेतृत्व किया और उन्हीं के शासनकाल के दौरान 1941 में इटली ने अमरीका से युद्ध भी लड़ा था.

जब ट्रंप से इस ट्वीट के बारे में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो केवल दिलचस्प कोट से जुड़ना चाहते थे.

उन्होंने कहा, "मुसोलिनी तो मुसोलिनी थे. उससे क्या फ़र्क़ पड़ता है. उस ट्वीट ने आपका ध्यान आकर्षित किया कि नहीं?"

Undefined
ट्रंप ने मुसोलिनी की कही बात को किया रीट्वीट 4

जानकारों का मानना है कि ऐसा अगर किसी और प्रत्याशी ने किया होता तो शायद उसकी दावेदारी ख़तरे में पड़ जाती, लेकिन ट्रंप के साथ ऐसा नहीं हुआ.

उनके प्रचार अभियान के दौरान ऐसे कई चौंका देने वाले मौक़े आए हैं. इसमें से एक है जब उनके पूर्व प्रतिद्वंद्वी न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने शुक्रवार को उनका समर्थन किया था.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें