28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना ने बचाई सलाहुद्दीन के बेटे की जान

माजिद जहांगीर श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए भारत प्रशासित कश्मीर के पंपौर में शनिवार को जिस इमारत में चरमपंथी छिपे हुए थे, वहाँ से सुरक्षित बचाकर निकाले गए लोगों में हिज़बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा भी शामिल है. पंपौर में सुरक्षा बलों और चरपंथियों के बीच तीन दिन तक […]

Undefined
सेना ने बचाई सलाहुद्दीन के बेटे की जान 4

भारत प्रशासित कश्मीर के पंपौर में शनिवार को जिस इमारत में चरमपंथी छिपे हुए थे, वहाँ से सुरक्षित बचाकर निकाले गए लोगों में हिज़बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन का बेटा भी शामिल है.

पंपौर में सुरक्षा बलों और चरपंथियों के बीच तीन दिन तक चली मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारियों समेत पाँच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी और 13 जवान घायल हो गए थे.

मुठभेड़ में तीन चरमपंथियों की भी मौत हो गई थी.

Undefined
सेना ने बचाई सलाहुद्दीन के बेटे की जान 5

सरकारी अधिकारियों के अनुसार शनिवार की शाम को चरमपंथियों ने जम्मू से आ रही केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की गाड़ी पर हमला किया था और इसके बाद पास ही की एक सरकारी इमारत आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिच्यूट में घुस गए थे.

इसी इमारत में सलाहुद्दीन के बेटे सैयद मुईद यूसुफ़ बतौर इंजीनियर तीन साल से काम करते हैं.

सुरक्षाकर्मियों ने इस पाँच मंजिला इमारत से 100 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था.

मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ़ से हुई भारी गोलीबारी एक कर्मचारी को भी गोली लगी थी, जिसकी बाद में मौत हो गई.

Undefined
सेना ने बचाई सलाहुद्दीन के बेटे की जान 6

इमारत से सुरक्षित बाहर निकाले गए लोगों में सैयद मुईद यूसुफ़ भी शामिल थे.

इंस्टिच्यूट के निदेशक डॉक्टर मोहम्मद इस्माइल परे ने बीबीसी को बताया, "ये सही है कि उस दिन हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे मुईद भी दफ़्तर में मौजूद थे."

उन्होंने बताया, "जिस तरह दूसरे लोगों को वहाँ से निकाला गया, वैसे ही मुईद को भी निकाला गया. आईटी में पोस्ट ग्रेजुएट मुईद हमारे यहां बतौर आईटी इंजीनियर कार्यरत हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें