
जीवन में आपने शायद कभी अकेलापन महसूस किया हो? लेकिन अकेलापन होता क्या है और यह दिखता कैसा है?
चीन में एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है #WhatIsYourLoneliestPhoto (सबसे अकेलेपन की फ़ोटो कौन सी है). एक तस्वीर जो ज़्यादातर दिख रही है उसमें एक बुज़ुर्ग आदमी खुद ही सड़क पार कर रहे हैं, जबकि उनकी विपरीत दिशा में सड़क पार कर रहे विद्यार्थी उनकी ओर बमुश्किल ही ध्यान दे रहे हैं.

बहुत से लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि तस्वीर में दिख रहे युवा इतनी जल्दी में और बातचीत में इतने व्यस्त लग रहे हैं कि वह बुज़ुर्ग को देख ही नहीं पा रहे. इस ख़याल से ही रोना आ रहा है.
हालांकि यह नज़रिए का फ़र्क है और यह भी कहा जा सकता है कि उन बुज़ुर्ग का दिन शानदार रहा हो और विद्यार्थियों ने उन्हें ज़रा भी परेशान नहीं किया.

अंधेरे में डूबे एक पुल के ऊपर खड़े एक आदमी की तस्वीर को बहुत से लोगों ने अकेलेपन को संपूर्णता से दर्शाती तस्वीर बताया है.
बहुत से वीबो यूज़र्स को यह (नीचे वाली) तस्वीर बहुत विचलित करने वाली लगी. ऐसा लगता है कि यह नुक़सान, अलगाव और उस समय के अकेलेपन को ज़ाहिर करती है जबकि आपको किसी ऐसे व्यक्ति को या ऐसी वस्तु को विदा देनी प़ड़ी हो जिसे आप चाहते हैं.

इसकी कैप्शन में कहा गया है कि यह महिला अपनी प्यारी बिल्ली के लिए एक नया मालिक ढूंढ रही है.
हालांकि कई बार जब लोग हैशटैग #WhatIsYourLoneliestPhoto के साथ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं तो साफ़ नहीं है कि दरअसल क्या हुआ है या क्या हो रहा है.
लेकिन इससे चीन में ख़ासकर बुजुर्गों के अकेलेपन को लेकर बहस शुरू हो गई है.
(बीबीसी मॉनिटरिंग की लोर्ना हेनकिन और कैरी ऐलन का ब्लॉग)
(बीबीसी ट्रेंडिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही ख़बरों और अन्य सामग्री पर नज़र रखता है और उनका विश्लेषण करता है. बीबीसी ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)