
ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि चुनने की आज़ादी आपकी है और मिनटों में आप किसी भी वेबसाइट से निकल कर दूसरे पर जा सकते हैं.
लेकिन आपके पैसे की सुरक्षा बहुत ज़रूरी है.
इसीलिए इससे पहले कि ऑनलाइन शॉपिंग के तरीके आपको बताएं, सुरक्षा की बात पहले करते हैं.
हमेशा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपके ट्रांजेक्शन की सुरक्षा की गारंटी होती है और आपके बैंक अकाउंट को कोई ख़तरा नहीं होता है.
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट के खाते से पैसे तुरंत जाएंगे. क्रेडिट कार्ड के लिए पैसे आपको कुछ समय बाद देना होगा.

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करके आप प्वांइट इकट्ठा भी कर सकते हैं. ये प्वाइंट आपको एयरलाइन टिकट, होटल, ख़रीदारी या किसी भी दूसरे काम ज़रूर आएंगे.
जैसे कि अगर आप अपोलो फ़ार्मेसी के वेबसाइट पर ख़रीदारी करेंगे तो आपको दवा की ख़रीद पर पॉइंट मिलते हैं और हर पॉइंट एक रुपए के बराबर होता है.
उसके अलावा कुछ प्रोडक्ट की ख़रीद पर लिखी हुई क़ीमत पर छूट भी मिलती है. क्रेडिट कार्ड की मदद से ये आसानी से हो सकता है.
शॉपिंग के लिए हमेशा एक अलग ब्राउज़र के विंडो का इस्तेमाल करें. अगर आप ज़्यादा सावधान रहना चाहते हैं तो अलग ब्राउज़र भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें प्राइवेसी बैजर जैसे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप जिस भी वेबसाइट पर जाते हैं वो एड्रेस https से ही शुरू होना चाहिए.
कंपनियां तरह-तरह के डिस्काउंट देती हैं उसका भरपूर फायदा उठाइए.

जैसे अगर CashKaro.com पर लॉग इन करके आप कई प्रोडक्ट किसी भी इ-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको इ-कॉमर्स वेबसाइट के डिस्काउंट के अलावा इस साइट की तरफ से डिस्काउंट भी मिलता है.
ये डिस्काउंट, अगर आप चाहें, तो पैसे के रूप में आपके बैंक में भी डाल सकते हैं. इसके लिए CashKaro.com पर लॉग इन करके ही आपको शॉपिंग करनी होगी.
Gopaisa.In पर भी आपको ऐसे डील मिल सकते हैं.
किसी भी बड़ी ख़रीद से पहले कीमतों को एक बार जांच लें. तरह-तरह के प्रोडक्ट के लिए कीमतें जांच करने के लिए pricedekho.com, comparehatke.com या mysmartprice.com जैसी वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं.
कंपनियां समय-समय पर डिस्काउंट कूपन की घोषणा करती हैं अगर आप पहली बार उनकी वेबसाइट पर जा रहे हैं. थोड़ा रिसर्च करने पर उसका पता लग सकता है.
Couponation.com, CouponDunia.com, या CouponMantra.com जैसी वेबसाइट से आपको ऐसे कूपन पर नज़र रखने में आसानी होगी.

अगर खरीद पर कैशबैक मिल जाए तो शॉपिंग का मज़ा दोगुना हो जाएगा ना?
कैशबैक के लिए Pennyful.in या Baggout.com पर आपको सभी ऑनलाइन रिटेलर के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
कई ऐसे ब्राउज़र एक्सटेंशन भी हैं जो आपकी ख़रीदारी के लिए मदद करते हैं. अगर कीमतों में बदलाव होते हैं तो ये एक्सटेंशन उन पर नज़र रखते हैं.
BuyHatke.com और Makkhichoose.com भी आपको ऐसे विकल्प देते हैं. कोई भी सामान ख़रीदने के पहले यहां जाइए और पता कर लीजिये कि सबसे सस्ती क़ीमत कहां मिल रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)