
दिल्ली पुलिस ने जेनएयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की ज़मानत याचिका का विरोध किया है.
पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने पत्रकारों से कहा, "अगर कन्हैया बाहर आते हैं तो वो जांच में बाधा डालेंगे, इसलिए हमने उनकी ज़मानत का विरोध करने का फ़ैसला किया है."
पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वो कन्हैया की ज़मानत का विरोध नहीं करेगी.
इस पर बस्सी ने कहा, "हालात अब बदल चुके हैं इसलिए हमने ज़मानत का विरोध किया है."

जेएनयू कैंपस में कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप झेल रहे छात्र नेता कन्हैया कुमार की ज़मानत याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई.
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बुधवार तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. इधर ख़बर है कि जेएनयू की जांच समिति ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को इस घटना से जुड़ी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
उनकी सुनवाई को लेकर उच्च न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि इससे पहले पटियाला हाउस अदालत में जब कन्हैया को लाया गया था तो वकीलों ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)