
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक़ एक विमान लापता हो गया है. इसमें चालक दल के सदस्यों समते कुल 23 लोग सवार थे.
प्रधिकरण के महानिदेशक संजीव गौतम ने बीबीसी को बताया कि तारा एयरलाइंस के इस विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए बुधवार सुबह क़रीब आठ बजे उड़ान भरी थी. इसके कुछ देर बाद ही विमान का एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल से संपर्क टूट गया.
उन्होंने बताया कि लापाता विमान की खोजबीन के लिए समिति बनाई गई है. खोजबीन के काम में तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है.

तारा एयरलाइंस ने अपनी बेवसाइट पर एक सूचना लगाई है जिसमें कहा गया है कि उड़ान के समय पोखरा और जोमसोम दोनों जगह का मौसम साफ़ था.
इस सूचना के मुताबिक़ राहत और बचाव कार्य में तीन हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)