
भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नही होने के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.
उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
उन्हें पिछले दिनों संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने विश्व कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया था.
तब संदीप पाटिल ने कहा था कि अभी टी-20 विश्व कप शुरू होने में समय है और तब तक मोहम्मद शमी फिट हो जाएंगे.
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपना आख़िरी मैच पिछले साल 26 मार्च को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था. यह विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुक़ाबला था.
इसके अलावा घरेलू स्तर पर उन्होंने पिछले महीने ज़रूर टी-20 मैच खेले, जहां उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए हैदराबाद के ख़िलाफ 18 रन देकर तीन और तमिलनाडु के ख़िलाफ़ 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)