22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोर्न स्टार्स के लिए कंडोम का विरोध

कैलीफ़ोर्निया के वर्क सेफ़्टी अधिकारियों ने पोर्न स्टार्स के लिए कंडोम पहनना अनिवार्य करने का विरोध किया है. यौन संक्रमण फैलने के ख़तरे को देखते हुए इसे अनिवार्य करने की मांग पर हुई वोटिंग में अधिकारियों ने प्रस्ताव के ख़िलाफ़ मत दिया. पोर्न इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों का तर्क है कि दर्शक इसे पसंद नहीं करेंगे […]

Undefined
पोर्न स्टार्स के लिए कंडोम का विरोध 2

कैलीफ़ोर्निया के वर्क सेफ़्टी अधिकारियों ने पोर्न स्टार्स के लिए कंडोम पहनना अनिवार्य करने का विरोध किया है.

यौन संक्रमण फैलने के ख़तरे को देखते हुए इसे अनिवार्य करने की मांग पर हुई वोटिंग में अधिकारियों ने प्रस्ताव के ख़िलाफ़ मत दिया.

पोर्न इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों का तर्क है कि दर्शक इसे पसंद नहीं करेंगे जिसका सीधा असर कारोबार पर पड़ेगा.

उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने पर एक्टरों को आगे सुरक्षा गॉगल्स और डेंटल डैम्स तक पहनने के लिए कहा जा सका है.

इस वक्त पोर्न स्टार्स को हर दो हफ्ते में यौन संक्रामक बीमारियों (एसटीडी) का परीक्षण करवाना पड़ता है.

एड्स हेल्थकेयर फ़ाउंडेशन ने कैलीफ़ोर्निया के डिवीज़न ऑफ़ आक्युपेशनल सेफ़्टी एंड हेल्थ स्टैंडर्ड्स बोर्ड में कड़े क़ानून बनाए जाने की वकालत की थी, उसके बाद ही इस मुद्दे पर वोट कराया गया.

पोर्न उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि कड़े क़ानून लगाने का नतीजा ये होगा कि यह उद्योग अंडरग्राउंड हो जाएगा और स्वास्थ्य ख़तरे और बढ़ जाएंगे.

लॉस एंजेलिस में 2012 में मंजूर किए गए क़ानून के तहत पोर्न फ़िल्मों की शूट के दौरान कंडोम पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

कैलिफॉर्निया में नवंबर में इस बारे में वोटिंग होनी है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें